पाकिस्तान में तालिबान के असर वाले इलाके में सिख समुदाय के लोगों की जान पर बन आई है. तालिबान ने पेशावर के पास ओराकज़ई ट्राइबल इलाके में सिख समुदाय के लोगों के घरों पर कब्ज़ा कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया है. ये सूरत-ए-हाल पैदा हुई है तालिबान की डिमांड से.