scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban की दहशत के बीच Afghanistan में Sikh Community के लोग कर रहे पलायन

Taliban की दहशत के बीच Afghanistan में Sikh Community के लोग कर रहे पलायन

रिपोर्टिंग करने के लिहाज से इस वक्त दुनिया का सबसे खतरनाक मुल्क अगर कोई है. तो वो है अफगानिस्तान. और आजतक ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को दुनिया के सामने लाने का बीड़ा उठाया है. आजतक की टीम लगातार अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों की ग्राउंड रियलिटी को कवर कर रही है. अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के बढ़ते दबदबे के चलते वहां रह रहीं सिख परिवार (Sikh Families) खौफ में है और इसी डर के चलते 53 परिवार जलालाबाद (Jalalabad) को छोड़कर इंडिया (India) आ गए हैं. और वहां सिर्फ 6 से 7 सिख परिवार ही बची हैं. Aajtak ने जाना उनका दर्द. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement