अफगानिस्तान से लगातार तालिबान के आतंक की तस्वीरें आ रही हैं. देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर अफरातफरी, चीख पुकार, गोलियों की आवाज ये तस्वीरें आम हैं. इन सबके बीच कल काबुल में बाजार खुले तो तालिबान का खौफ साफ नजर आया. खौफ के इन तस्वीरों के बीच काबुल से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. अफगानिस्तान को कब्जे में लेने के बाद तालिबानी आतंकियों की मौज मस्ती की कई तस्वीरों की ये नई तस्वीर है. टेबल पर हथियार रखकर तालिबानी आतंकी आइसक्रीम पार्टी कर रहे हैं. इन तस्वीरों से ऐसा लग सकता है कि काबुल में किसी तरह का कोई खौफ या भय नहीं हैं, लेकिन ये कहना जल्दबाजी होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The visuals of Taliban fighters enjoying joy rides at an amusement park, enjoying ice cream and hitting the gym are ironic to the distressing reports of Afghan women protesting in the capital for their rights. Watch the video for more information.