काबुल पर कब्जे के बाद तालिबानी आतंकी शहर में इधर-उधर बिखर गए हैं. जिसे जहां जगह मिली वहीं शिफ्ट हो गया. करीब डेढ़ सौ तालिबानियों ने मार्शल दोस्तम के घर कब्जा कर लिया है. आलीशान हवेली में वो तालिबानी क्या कर रहे हैं उसका वीडियो सामने आया है. तालिबानी दोस्तम की पसंद, नापसंद का विश्लेषण कर रहे हैं. दरो-दीवार पर, यहां वहां एक खास चीज़ पर उनकी नजर जा रही है और वो है घोड़ों की तस्वीर. उनके मुताबिक दोस्तम को घोड़ों से कुछ ज्यादा ही लगाव था. जंगल-पहाड़ों से सीधे महल में घुस आए तालिबानियों को यहां की हर चीज़ नायाब नजर आ रही है. तालिबानियों को ये हजम नहीं हो रहा कि अफगानी अफसरों और नेताओं ने ऐसी आलीशान कोठियां बनवा रखी हैं जब लोग दाने-दाने को मोहताज हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.