पाकिस्तान पर तालिबान का शिकंजा कसता ही जा रहा है. तालिबान के नेता फजलुल्लाह के सहयोगी शरियत ए मोहम्मदी के प्रमुख मौलाना सूफी मोहम्मद ने स्वात के अलावा मलाकंद औऱ कोहिस्तान में शरिया कानून लागू करने के लिए 15 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है.