scorecardresearch
 
Advertisement

कोई हमलों का मास्टरमाइंड तो कोई लाखों डॉलर का इनामी! ये हैं Afghanistan के नए मंत्री

कोई हमलों का मास्टरमाइंड तो कोई लाखों डॉलर का इनामी! ये हैं Afghanistan के नए मंत्री

तालिबान ने बंदूक तानते-तानते आखिरकार अपनी सरकार खड़ी कर ली. मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद आतंकियों की सरकार की अगुवाई करेंगे तो साथ में उनके दो डिप्टी भी सत्ता का स्वाद चखेंगे. वैसे इस सरकार के चेहरे भी एक से बढ़कर एक हैं, कोई अमेरिका का इनामी आतंकी है तो कोई हमलों का मास्टरमाइंड. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद वर्तमान में तालिबान के शक्तिशाली निर्णय लेने वाले निकाय रहबारी शूरा या नेतृत्व परिषद के प्रमुख हैं. मुल्ला हसन अखुंद का ताल्लुक कंधार से है, और वो सशस्त्र आंदोलन के संस्थापकों में से एक हैं. मुल्ला हसन ने अफगानिस्तान में अपनी पिछली सरकार के दौरान महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था लेकिन मुल्ला मुहम्मद हसन के साथ तालिबानी सरकार में कौन कौन कमांडर शामिल हो रहा है, देखें ये वीडियो.

Over two weeks since taking control of Kabul, the Taliban has announced a new government in Afghanistan led by Mullah Mohammad Hassan Akhund. The declaration was made by Taliban spokesperson Zabihullah Mujahid during a press conference in Kabul on Tuesday. Mullah Akhund is a fascinating but relatively enigmatic figure in the Taliban. He has been an influential figure in Afghanistan since the inception of the militant group in the 1990s. Taliban has appointed 33 ministers in its Government and there is no female leader in the cabinet. Head of the Taliban's leadership council, also known as the Rehbari Shura. Watch this video.

Advertisement
Advertisement