scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban राज में जुल्म और पाबंद‍ियों पर जोर, गीत-संगीत भी होंगे बैन!

Taliban राज में जुल्म और पाबंद‍ियों पर जोर, गीत-संगीत भी होंगे बैन!

तालिबान की सत्ता आते ही पूरे अफगानिस्तान में गीत संगीत भी बंद होने की आशंका है. क्योंकि अपने पिछले राज में तालिबनी संगीत से जुड़े कई लोगों को कड़ी सजा दे चुका है. इस बीच एक नया फरमान जारी करते हुए तालिबान सरकार ने देश में महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा दी है. हालांकि इस फैसले पर ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी चेतावनी दी और कहा कि अगर ऐसा कदम उठाया गया तो नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला टेस्ट मैच रद्द कर दिया जाएगा. कुल मिलाकर तालिबानी राज के साथ अफगानिस्तान में पाबंदियों के नाम पर आतंक के पहरे का युग शुरू हो गया है, जिसकी सबसे ज्यादा मार महिलाओं पर पड़ेगी.

Taliban announced Afghan women cannot participate in sports including cricket as sporting activities would "expose their bodies". Also, there are reports that Taliban to ban music and songs in Afghanistan. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement