Afghanistan में Taliban की Sarkar बन चुकी है. दुनिया के सामने अब तालिबान के दावों की पोल खुल गई है. तालिबान ने पहले तो महिलाओं के अधिकारों की बात कही लेकिन शरिया कानून की आड़ में अपने वादों से पूरी तरह पलटी मार ली. तालिबान सरकार द्वारा ढाए जा रहे जुल्मों के खिलाफ और सरकार में महिलाओं की हिस्सेदारी को लेकर महिलाएं लामबंद है और जगह-जगह प्रदर्शनों का सिलसिला चल रहा है. अब Taliban ने Womens पर बड़ा बयान दिया है, Taliban की तरफ से बयान में कहा गया है कि Womens Minister नहीं बनेंगे, वो सिर्फ घर पर रहकर बच्चे पैदा करें. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये रिपोर्ट.