scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में कल होगा Taliban सरकार का गठन, प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद का बयान

Afghanistan में कल होगा Taliban सरकार का गठन, प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद का बयान

तालिबान के हवाले से ये दावा किया गया था कि काबुल में शुक्रवार को तालिबान अपनी नई सरकार का गठन करेगा. लेकिन अब ये एक दिन के लिए टल गया है. अब तालिबान अपनी नई सरकार का गठन शनिवार को करेगा. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद का बयान आया है. मुल्ला बरादर इस सरकार की अगुवाई करेगा. साथ ही तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा मुल्ला मोहम्मद याकूब, शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई भी तालिबान की इस सरकार में अहम पदों पर होंगे. देखें ये वीडियो.

It was claimed by the Taliban that the Taliban will form their new government in Kabul on Friday. But now it has been postponed for a day. Now the Taliban will form its new government on Saturday. Taliban co-founder Mullah Baradar will lead a new Afghan government. Also Mullah Mohammad Yacoub, son of Taliban founder Mullah Omar, Sher Mohammad Abbas Stanakzai will also hold important positions in this Taliban government. Watch this video.

Advertisement
Advertisement