scorecardresearch
 
Advertisement

25 साल बाद भी नहीं बदला Taliban, 1996 में सुनाए थे मह‍िलाओं के ल‍िए ये फरमान

25 साल बाद भी नहीं बदला Taliban, 1996 में सुनाए थे मह‍िलाओं के ल‍िए ये फरमान

अफगानिस्तान में आतंक वाली तालिबानी सरकार बनते ही उनका जल्लाद चेहरा फिर से सामने आ रहा है. 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्ज़े के बाद तालिबान दुनिया के सामने खुद को बदला हुआ बता रहा था, जबकि सच्चाई ये है कि 25 साल बाद भी तालिबान जल्लाद का जल्लाद ही रहा, तालिबान पहले की तरह ही औरतों पर जुल्म ढा रहा है. अब तालिबान ने महिला क्रिकेट टीम पर बैन लगा दिया है. तालिबान महिलाओं को घरों में कैद करने का फरमान सुना रहा है. देखें ये रिपोर्ट.

After capturing Kabul on August 15, the Taliban promised to form a lenient form of government in Afghanistan that would deliver on certain rights, including for women, that were missing from their first rule. However, various statements by the Taliban suggest expecting a reformative government would be unlikely. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement