scorecardresearch
 
Advertisement

सत्ता हथियाने ही वाला है तालिबान, Afghanistan से अपने राजदूतों को निकालेगा Britain

सत्ता हथियाने ही वाला है तालिबान, Afghanistan से अपने राजदूतों को निकालेगा Britain

अफगानिस्तान की धरती से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही तालिबान का कहर बढ़ता जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ तालिबान की ताकत बढ़ती जा रही है. तालिबान बेहद तेजी से अफगानिस्तान के इलाकों पर कब्जा करता जा रहा है. तालिबान, अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर कब्जा कर चुका है. अब राजधानी काबुल पर तालिबान आतंकियों की आंखें गड़ी हुई हैं और तालिबान के लड़ाकों ने काबुल में घुसना शुरू कर दिया है. अमेरिका के जाते ही इस तरह अफगानिस्तान बिखर जाएगा, किसी ने कल्पना नहीं की थी. इन हालातों को देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने काबुल में फंसे अपने राजदूतों को निकालने का फैसला किया है. देखिए Video.

After the withdrawal of American troops from Afghanistan, the Taliban has captured several major cities and districts in the country. Over the last few months, the Taliban has rapidly expanded its territorial control. On Friday, the Taliban seized the country's second-largest city Kandahar. Taliban is now getting close to Kabul- the capital and largest city of Afghanistan. Amid the deteriorating situation in Afghanistan, the UK's ambassador to Afghanistan will be evacuated from Kabul. Watch the video.

Advertisement
Advertisement