scorecardresearch
 
Advertisement

Dragon की नई चाल! देखें स्वार्थ के लिए Taliban पर कैसे फिदा हुआ China

Dragon की नई चाल! देखें स्वार्थ के लिए Taliban पर कैसे फिदा हुआ China

तालिबान को आप क्या मानते हैं? एक कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन, यही ना? लेकिन चीन और पाकिस्तान का दिल तालिबान पर पसीज गया है. कल चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने तालिबान के प्रतिनिधि से मुलाकात की थी. ये मुलाकात इस तरह हुई थी जैसे किसी दूसरे देश की सरकार के प्रतिनिधि से मुलाकात होती है. चीन का दौरा करने वाले तालिबान डेलिगेशन ने बीजिंग को आश्वासन दिया कि वह किसी देश के खिलाफ साजिश रचने के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देगा. डॉन के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा कि गुट के नौ प्रतिनिधियों ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की और दोनों पक्षों ने अफगान शांति प्रक्रिया और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की. वहीं, वांग यी ने तालिबान को अफगानिस्तान में एक महत्वपूर्ण सैन्य और राजनीतिक ताकत करार दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The US military is getting out of Afghanistan by August 31, 2021, and with barely a month to go, a Taliban delegation was already in China on July 28 holding friendly 'talks' in Tianjin. A photo posted on the Chinese Foreign Ministry website showed Chinese Foreign Minister Wang Yi posing with Mullah Abdul Ghani Baradar, a co-founder and a close associate of the late Taliban founder Mullah Omar. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement