पाक फौज के हमले के बाद तालिबान लगातार घिरता जा रहा है. ऐसे में तालिबान ने स्वात में लोगों से हर घर से कम से कम एक सदस्य एके राइफल या फिर 50 हजार रुपए की मांग की है. खबर है कि तालिबान सरकार से बातचीत की पहल भी कर सकता है.