तालिबान के पाकिस्तान औऱ अफगानिस्तान से खात्मा होते देख तिलमिला गया है तालिबान का गुरु आमिर सुल्तान तरार उर्फ कर्नल इमाम. तालिबान को पैदा करने वाला, मुल्ला उमर का भी गुरु कर्नल इमाम दहाड़ रहा है. कह रहा है, तालिबान वो नहीं जो हार जाए.