तालिबान बंधक बनाए लोगों के साथ कितनी दरिंदगी से पेश आता है ये एक बार फिर देखने को मिला पाक-अफगान सीमा से सटे कबीलाई इलाके मोहमंद एजेंसी में. तालिबान ने रविवार को अगवा किए 14 सुरक्षाकर्मियों को एक ही झटके में मौत की नींद सुला दिया.