पाकिस्तान में तालिबान ने पोलैंड के जिस इंजीनियर को अगवा किया था उसे मार डाला है और अपनी इस बर्बरता का वीडियो भी तैयार किया है. प्योत्र स्टान्ज को कैमरे के सामने मौत दी है. स्टांज के बदले आतंकवादियों ने पोलैंड सरकार से 26 कैदियों को रिहा करने की मांग की थी.