scorecardresearch
 
Advertisement

America के जाने के बाद Kandhar में जुटे तालिबानी नेता, सरकार बनाने को लेकर मंथन

America के जाने के बाद Kandhar में जुटे तालिबानी नेता, सरकार बनाने को लेकर मंथन

अमेरिका तो रातों रात काबुल से आखिरी उडान पकड़कर वाशिंगटन लौट गया और इधर काबुल लुटे पिटे हाल में भविष्य की तरफ देख रहा है. काबुल में तालिबानी पूरी तरह काबिज हो चुके हैं और एयरपोर्ट से लेकर तमाम जगहों पर उनका संपूर्ण कब्जा हो चुका है. अफगानिस्तान में सत्ता संघर्ष को लेकर पंजशीर के लड़ाकें और तालिबानी आमने सामने हैं. कंधार में तालिबानी नेता सरकार की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन पंजशीर का मोर्चा उनके लिए राह का रोड़ा है. उधर अमेरिका अफगानिस्तान छोड़ते-छोड़ते करोड़ों के हथियार छोड़ गया है, लेकिन उसका दावा है कि जात-जाते उसके जवानों विमानों को कबाड़ बना दिया है. देखें वीडियो.

America has left Afghanistan before the deadline of 31 August night. Now Kabul airport completely takes over by the Taliban. But still did not get success in occupying Panjshir. Between all that Taliban leaders joins a meeting in Kandhar on planning to form the government in Afghanistan. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement