अफगानिस्तान की धरती से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही तालिबान का कहर बढ़ता जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ तालिबान की ताकत बढ़ती जा रही है. तालिबान बेहद तेजी से अफगानिस्तान के इलाकों पर कब्जा करता जा रहा है. तालिबान दावा कर रहा है कि जल्दी ही पूरा अफगानिस्तान उसकी मुट्ठी में होगा. अफगानिस्तान में तालिबान का विभिन्न इलाकों पर कब्जा करने का क्रम जारी है. लेकिन कंधार एक ऐसा शहर है जिस पर तालिबान शिकंजा कसने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है लेकिन उसे अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. इस बीच तालिबान नई रणनीति के तहत कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रहा है. देखिए अफगानिस्तान से अशरफ वानी की ये Exclusive रिपोर्ट.