अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे की लड़ाई में जुटा तालिबान (Taliban) खुद की छवि बचाने के लिए अब भारत के पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की हत्या से पल्ला झाड़ने में जुट गया है. स्पिन बोल्दक पर तालिबान के हमले के दौरान दानिश की मौत हुई. वे इस युद्धग्रस्त क्षेत्र में मीडिया कवरेज के लिए गए थे लेकिन तालिबान के हमले का शिकार हो गए. दानिश की इस तरह हत्या से तालिबान की खूब आलोचना हो रही है. इस मामले में चौतरफा घिरा तालिबान अब हत्या में अपना रोल होने से ही इनकार करने में जुटा है. देखें
Taliban spokesperson and Commander Moualana Yousaf Ahmadi, in an exclusive interview to AajTak, said the group was not involved in the killing of Indian photojournalist Danish Siddiqui. Danish Siddiqui was killed while covering a clash between Afghan security forces and Taliban fighters in Spin Boldak district of Kandahar city on July 16. Watch video to know more.