Afghanistan पर कब्जा जमाने के बाद Taliban ने जब अपनी पहली Press Conference की, तब उसने सभी को आजादी से काम करने देने का वादा किया और साथ ही महिलाओं को भी काम करने की छूट देने की बात कही. लेकिन अब जब तालिबानी कब्जे को कुछ वक्त हो गया है, तब Taliban की कथनी और करनी में फर्क दिखने लगा है. Taliban ने Working Women को घर पर ही रहने की सलाह दी है. Taliban का कहना है कि Security Reasons के चलते महिलाओं को घर पर ही रहना चाहिए. Taliban का कहना है कि Sharia Law के तहत महिलाओं को आजादी मिलेगी. लेकिन इसके बावजूद वहां की महिलाओं में डर है. देखिए.