scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में Taliban राज: आखिर बिना लड़े कैसे हार गयी अफगान सेना?

Afghanistan में Taliban राज: आखिर बिना लड़े कैसे हार गयी अफगान सेना?

तालिबान एक बार फिर काबुल में लौट आया है. दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन की दहशत काबुल में दाखिल हो चुकी है. काबुल की सड़कों पर जाम लग गया है. हर कोई जल्द से जल्द काबुल छोड़ देना चाहता है, ताकि उसका परिवार तालिबान के क्रूर शासन से किसी तरह बच जाए. तालिबान को लेकर ये डर फिजूल नहीं है. क्योंकि 20 साल पहले की यादें लोगों के मन में अब भी ताजा हैं. लेकिन यहां सवाल ये है कि अफगानिस्तान पर तालिबान ने इतनी जल्दी फंदा कैसे कस दिया? तालिबान में ऐसा क्या है जिसने देखते ही देखते एक मुल्क की सत्ता को रौंद दिया?

The terror of the world's most dangerous terrorist organization has entered Kabul. Now people of Afghanistan want to leave Kabul as soon as possible. But the question here is that how did the Afghanistan army lost to the Taliban even without fighting? How did the Taliban manage to capture the whole of Afghanistan so rapidly?

Advertisement
Advertisement