scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban से निपटने के लिए 4 देशों की क्या है तैयारी, Russia रक्षा मंत्रालय ने क‍िया साफ

Taliban से निपटने के लिए 4 देशों की क्या है तैयारी, Russia रक्षा मंत्रालय ने क‍िया साफ

अफगानिस्तान आतंक का अड्डा बन सकता है. ये डर पूरी दुनिया को सता रहा है. मगर रूस और उसके तीन सहयोगी देश आतंकी हमलों से निपटने के लिए जंग-ए-मैदान में उतर चुके हैं. इन चार देशों की सेनाएं मैदान में उतरीं तो जमीन हिल कई और आसमान धमाकों से गूंज उठा. दुनिया को अफगानिस्तान में तालिबानी राज से डर क्यों लग रहा है इसकी वजह एक वीडियो से साफ हो जाएगी जिसे अलकायदा ने जारी किया है. अमेरिका पर हुए 9-11 हमलों की बरसी पर जारी ये वीडियो है अयमान अल जवाहिरी का. इस वीडियो के बाद सवाल उठ रहे हैं - क्या जवाहिरी जिंदा है? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement