scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan पर कब्जा के बाद अब Taliban American Weapons इस Country को बेच रहा है!

Afghanistan पर कब्जा के बाद अब Taliban American Weapons इस Country को बेच रहा है!

Afghanistan पर कब्जा करने के बाद Taliban पर एक बड़ी News आ गई है, Taliban Pakistan को American Weapons बेच रहा है, तालिबान अरबों रुपये के अमेरिकी युद्धक साजो-सामान (US Army Armoured) दूसरे देश को बेच रहा है. यह देश कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) है. Reports में दावा किया जा रहा है कि Talibani Pakistan को गाड़िया भर-भर के Weapons को भेज रहा है, तालिबान नेटवर्क द्वारा अफगानिस्तान से लाखों पाउंड मूल्य के चुराए गए अमेरिकी सैन्य हार्डवेयर का निर्यात किया जा रहा है. कहा जा है कि पाकिस्तान (Pakistan) की ISI ने गुप्त रूप से अमेरिकी सैन्य वाहनों के खुले तौर पर आयात को हरी झंडी दे दी है. , इनकी तस्वीरें भी Viral हैं.

Advertisement
Advertisement