scorecardresearch
 
Advertisement

हम ब‍िना पाक‍िस्तानी मदद के लड़ रहे जंग, देखें और क्या बोला तालिबानी प्रवक्ता

हम ब‍िना पाक‍िस्तानी मदद के लड़ रहे जंग, देखें और क्या बोला तालिबानी प्रवक्ता

अफगानिस्तान वॉर जोन बन चुका है. तालिबान अपने लड़ाकों के जरिये जेहाद का ऐलान कर रहा है. तालिबान का दावा है कि अफगानिस्तान के 85 फीसद इलाके पर उसका कब्जा हो चुका है और बाकी 15 फीसद हिस्सा भी वो जल्द अफगानी सेना से छीन लेगा. तालिबान के हमलों ने अफगानिस्तान को गृह युद्ध की स्थिति में फिर ला खड़ा किया है. अफगानिस्तान के इस संकट को कवर करने के लिए आजतक वहां मौजूद है. आजतक संवाददाता अशरफ वानी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में तालिबान के एक कमांडर का इंटरव्यू भेजा है. इस इंटरव्यू में तालिबान खुद की मार्केटिंग कर ये समझाने की कोशिश कर रहा है कि अफगानिस्तान पर कब्जे की उसकी जंग अफगानिस्तान के हित में है. देखें

Amid an ongoing conflict between the Taliban and security forces in Afghanistan, the spokesperson of the radical Islamist group spoke exclusively to AajTak and gave their version on some important points about the help from Pakistan, the death of Indian journalist Danish Siddiqui and ISI's instructions to target Indian assets. Watch the video.

Advertisement
Advertisement