लगता है पाकिस्तान भारत से युद्ध के नाम पर बयानबाजी का अखाड़ा बन चुका है और अब तो तालिबानी इलाके के कबीलाई नेता भी भारत से जंग के प्रोपेगेंडा में कूद पड़े हैं. कबीलाई नेताओं की पंचायत जिरगा ने तो बाकायदा जंग में पाक का साथ देने का ऐलान कर डाला है.