scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban प्रेमियों की केरल में बढ़ रही तादाद! सीपीएम के दस्तावेज से विस्फोटक खुलासे

Taliban प्रेमियों की केरल में बढ़ रही तादाद! सीपीएम के दस्तावेज से विस्फोटक खुलासे

केरल में सरकार चला रही सीपीएम पार्टी ने ये खुलासा किया है कि राज्य के मुस्लिम वर्ग में तालिबान का समर्थन करने वाली भावना बढ़ रही है. इसका मतलब ये हुआ कि तालिबान की क्रूरता और कट्टरपंथी सोच जो पूरी दुनिया के लिए एक ख़तरा है वो केरल के कुछ मुसलमानों को बहुत पसंद आ रही है. ये सोच आने वाले समय में देश की सुरक्षा के लिए चुनौती बन सकती है. ये खुलासा सरकार चला रही सीपीएम ने अपने एक इंटरनल डॉक्यूमेंट में किया है इसलिए इसकी गंभीरता और बढ़ जाती है. सीपीएम ने इस आंतरिक दस्तावेज़ में लिखा है कि ये चिंता की बात है कि केरल में तालिबान का समर्थन करने वाली सोच का विस्तार हो रहा है. सीपीएम ने इस तरह की भावनाओं को भड़काने के लिए जमात-ए-इस्लामी संगठन को ज़िम्मेदार ठहराया है. इस खुलासे में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जमात-ए-इस्लामी केरल की पढ़ी-लिखी महिलाओं को अपनी विचारधारा से जोड़ने की कोशिश कर रहा है. देखें ये वीडियो.

The Kerala unit of the Communist Party of India (Marxist) is reportedly worried over the radicalization and communalism advocated by the Jamaat-e-Islami Hind (JIH) in the state. India Today has accessed internal party documents of the CPI(M) distributed amongst the party cadre which reveal that the incumbent party is concerned due to the growing pro-Taliban sentiment in the state. This means that the brutality and fundamentalist thinking of the Taliban, which is a threat to the whole world, is being liked very much by some Muslims of Kerala. This thinking can become a challenge for the security of the country in the coming times. The CPM, which is running the government, has made this disclosure in one of its internal documents, thus its seriousness increases. The CPM has written in this internal document that it is a matter of concern that pro-Taliban thinking is expanding in Kerala. Watch this video.

Advertisement
Advertisement