scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan: राष्ट्रपति भवन में घुसे लड़ाके, देखें, Kabul पर Talibani कब्जे की तस्वीर

Afghanistan: राष्ट्रपति भवन में घुसे लड़ाके, देखें, Kabul पर Talibani कब्जे की तस्वीर

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारी अनिश्चितता की स्थिति है. तालिबानी आतंकी काबुल के प्रेसिडेंसियल पैलेस में घुस चुके हैं. काबुल पर तालिबान का पूरी तरह कंट्रोल हो चुका है. राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़ चुके हैं. माना जा रहा है गनी ताजिकस्तान में हैं. काबुल में तालिबान के घुसते ही अफगानिस्तान छोड़ने के लिए लोगों का हुजूम काबुल एयरपोर्ट पर उमड़ गया. काबुल से 129 यात्री दिल्ली लाए गए जिनमें अफगान राष्ट्रपति के सलाहकार और सांसद भी शामिल हैं. इस बीच सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए एक समिति का गठन किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Afghanistan government collapsed on Sunday as the Taliban entered into Kabul and assumed control of the Afghan capital and took over the presidential palace. Several reports suggested President Ashraf Ghani left the country and that the Taliban will soon proclaim the re-establishment of the Islamic Emirate of Afghanistan. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement