scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan: Kabul में हिंसक हुआ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन, Taliban ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Afghanistan: Kabul में हिंसक हुआ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन, Taliban ने छोड़े आंसू गैस के गोले

कुछ बहादुर महिलाएं तालिबान राज के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही हैं. तालिबान के शासन के विरोध में काबुल में महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए मार्च निकाला है. महिलाओं की मांग है कि तालिबान उन्हें समानता का अधिकार दे. अपनी मांग को लेकर सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतर आयीं. महिलाओं ने यहां तक कहा कि वो बुर्का पहनने को तैयार हैं लेकिन उनकी बच्चियों को स्कूल जाकर पढ़ने की छूट दी जाये. काबुल में तालिबानियों ने प्रदर्शनकारी महिलाओं का पिटाई कर दी. देखें वीडियो.

Some brave women of Afghanistan are demanding their rights in Kabul. Hundreds of women took to the streets demanding equal rights. The women said that they are ready to wear the burqa but their daughters should be allowed to go to school. In Kabul, Taliban terrorists beat up protesting women. Watch this video.

Advertisement
Advertisement