scorecardresearch
 
Advertisement

90 के दशक में उभरा था Taliban, देखें कैसे बढ़ता गया Afghanistan में दबदबा

90 के दशक में उभरा था Taliban, देखें कैसे बढ़ता गया Afghanistan में दबदबा

अफगानिस्तान की धरती से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही तालिबान का कहर बढ़ता जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ तालिबान की ताकत बढ़ती जा रही है. तालिबान बेहद तेजी से अफगानिस्तान के इलाकों पर कब्जा करता जा रहा है. पिछले 20 सालों से अमेरिकी सैनिक तालिबान को तबाह करने के लिए अफगानिस्तान में ही डटे हुए थे. दुनिया ने सोचा था कि अफगानिस्तान में अमेरिका की मौजूदगी, तालिबान को तबाह कर देगी. लेकिन अरबों डॉलर बर्बाद करने और अपने ही हज़ारों सैनिकों की मौत के बाद अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से लौट रहे हैं. और इसी के साथ लौट रहे हैं तालिबानी आतंकी. इस Video में देखिए कैसे बढ़ता गया अफगानिस्तान में ताल‍िबान का दबदबा.

With the withdrawal of American troops from Afghanistan, the Taliban has once again started capturing several districts to regain its control over the country. Over the last week, the Taliban has rapidly expanded its territorial control. In this video, see how the Taliban grew in dominance in Afghanistan.

Advertisement
Advertisement