scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban ने दी धमकी तो America ने क‍िया पलटवार, दोनों में एक बार फिर ठनी

Taliban ने दी धमकी तो America ने क‍िया पलटवार, दोनों में एक बार फिर ठनी

तालिबान की चेतावनी पर डेडलाइन से एक दिन पहले 30 अगस्त को अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़ दिया था. अब एक बार फिर तालिबान ने अमेरिका को सीधी धमकी है, धमकी ये कि अपनी ब्लैकलिस्ट से नई सरकार में मंत्री बने नेताओं के नाम हटा दें. तालिबान की धमकी हक्कानी का परिवार इस्लामिक अमीरात का हिस्सा है, वह कोई अलग नहीं है. ऐसे में दोहा एग्रीमेंट के तहत इस्लामिक अमीरात के सभी सदस्यों को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका की ब्लैकलिस्ट से तुरंत हटा देना चाहिए. इसकी मांग लंबे वक्त से है. देखें

The Taliban objected to the recent statement issued by the United States expressing concern over the blacklisted status of many members of the Taliban's newly formed government and said such position, as well as such remarks, are a clear violation of the Doha Agreement. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement