स्वात में तालिबान से हुई डील पर पाकिस्तान की संसद में आज बहस होगी. अगर पाकिस्तानी संसद में तालिबान से शांति के नाम पर हुई स्वात डील पर मुहर लगा दी गई, तो फिर शायद स्वात का निजाम भी तालिबान ही तय करेगा लेकिन इस बहस से पहले ही तालिबान ने पाकिस्तानी सांसदों के नाम धमकी दे डाली है.