इस समय अफगानिस्तान में तालिबान का राज है और तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के हालत तेजी से बदल रहें हैं. गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास दो बड़े धमाके हुए. पहला ब्लास्ट एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ जबकि दूसरा धमाका एयरपोर्ट के नजदीक बने बरून होटल के पास हुआ. इन धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इन धमाकों में 13 अमेरिकी सैनिक भी मारे गए हैं. आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अमेरिका ने काबुल धमाके में तालिबान को क्लीन चिट दे दी है और ISIS-K से बदला लेने की कसमें खा ली हैं. लेकिन सवाल है कि क्या अब तालिबान अमेरिका का साथी हो गया है? और क्या अफगानिस्तान की जंग में अब यूएस का साथ देगा तालिबान? टीम बाइडेन के मेंबर ने दिया इसका जवाब, देखिए.
Over 100 people were killed in two powerful explosions outside Kabul’s international airport in Afghanistan on Thursday. ISIS-Khorasan claimed responsibility for the attack. 13 US troops were also killed in this terror attack. President Joe Biden promised to hunt down the jihadists behind the attack and gave a clean chit to the Taliban. The question is, is the Taliban now a US ally? Watch the video.