scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में अब क‍िस सिस्टम से चलेगी सरकार, Taliban ने बताया

Afghanistan में अब क‍िस सिस्टम से चलेगी सरकार, Taliban ने बताया

Taliban ने कब्जे के बाद Afghanistan में अपनी Talibani Sarkar बनाने की बात कह दी है, अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) जबतक अपनी नई सरकार का गठन नहीं कर लेता है, तबतक एक काउंसिल के जरिए पूरे देश को चलाया जाएगा. तालिबानी अभी अफगानिस्तान के नेताओं, सेना के अफसरों से चर्चा जारी रखेंगे और नई सरकार के फ्रेमवर्क पर काम किया जाएगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स को एक तालिबानी नेता ने बताया कि तालिबान सभी नेताओं, अफसरों से बात कर रहा है और हर किसी से बात करने के बाद नई सरकार (New Government) का गठन किया जाएगा. लेकिन अभी काउंसिल ही अफगानिस्तान को चलाएगी, इसकी अगुवाई Haibatullah Akhundzada कर सकते हैं. Taliban के लोगों ने बता दिया है कि कैसे वो Afghanistan में अपनी Goverment चलाएंगे?

Advertisement
Advertisement