तालिबान ने अपने लिए नई ब्रिगेड तैयार करनी शुरू कर दी है. लेकिन इस ब्रिगेड में कोई इनसान नहीं होगा, बल्कि बंदर होंगे. जी हां, तालिबान ने अफगानिस्तान में उन्हें सफा करने की तैयारी में लगी अमेरिकी फोज का सामना करने के लिए बंदरों की फोज तैयार की है. मीडिया में छाई खबरों के मुताबिक तालिबान दे रहा है बंदरों को ट्रेनिंग. वह भी ए के 47 और मशीन गन चलाने की.