Afghanistan के भागे हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी के मुल्क छोड़ने के बाद हर तरफ उनके और उनके परिवार की ही चर्चा हो रही है. अफगानिस्तान में संकट के बीच अशरफ गनी की बेटी मरियम गनी के बाद बेटे तारेक गनी मीडिया की सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, तारेक अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं और अमेरिका के सबसे पॉश जगह पर रहते हैं. अब Ashraf Ghani के Son Tarek Ghani की तस्वीरें Viral हैं, Tarek Ghani America में एक Royal Life जी रहे हैं, जबकि उनके Father UAE में शरण लिए हुए हैं, अब Tarek Ghani की तस्वीरें Viral हैं.