हेडली से पूछताछ के बाद भारत पर फिर आतंकी हमला होने की आशंका सिर उठाने लगी है. सूत्रों की माने तो हेडली ने कहा है कि उसके अलावा भी कई लोगों ने भारत में लश्कर के लिए अलग-अलग जगहों की रेकी की है. हेडली के खुलासे के साथ ही एफबीआई ने भी भारत को लश्कर के बड़े हमले की चेतावनी दी है.