तालिबान और अल क़ायदा के आतंकवादियों का आतंक कई शहरों और कई देशों ने देखा है. ऐसा आतंक जिनसे आम जन खौफजदा हैं लेकिन अब आतंकियों के चेहरे खौफजदा बने हुए हैं. यह चेहरे पर शिकन अमेरिकी फौज ने अपने ऑपरेशन से आतंकवादियों के चेहरे पर ला दी है.