scorecardresearch
 
Advertisement

Texas Firing: टेक्सास के स्कूल में फायरिंग, हमलावर ने अपनी दादी को भी मारी थी गोली

Texas Firing: टेक्सास के स्कूल में फायरिंग, हमलावर ने अपनी दादी को भी मारी थी गोली

अमेरिका के टेक्सास के एक एलीमेंट्री स्कूल में हुई अंधाधुंध फायरिंग में 18 बच्चे मारे गए हैं. शूटिंग में एक टीचर की भी मौत हुई है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलाभर भी मारा गया है. हमले पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा हम कब गन-लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे. इस हमले के खिलाफ अमेरिका में 4 दिन का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है. खबरों के मुताबिक हमलावर सल्वाडोर रामोस घर से निकलने के पहले अपनी दादी को गोली मारी थी. टेक्सास में की गई अंधाधुंध फायरिंग में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. 13 बच्चों को उवाल्डे मेमोरियल अस्पताल लाया गया. अस्पताल के मुताबिक 66 साल की एक महिला भी अस्पताल में भर्ती है. देखें वीडियो.

18 children have been killed in a firing at an elementary school in Texas, USA. The attacker was also killed in the police firing. President Biden said when will we stand against the Gun lobby. 4 days of national mourning have been declared in the US. Watch this video.

Advertisement
Advertisement