ग्रीस की राजधानी एथेंस में विस्फोट के ज़रिए एक इमारत गिराई गई. म्यूनिसिपल अधिकारियों के मुताबिक वहां एक नया चौराहा बनाया जा रहा है जिसमें ये इमारत आड़े आ रही थी. इसी वजह से इमारत को गिराना पड़ा. इमारत गिराने का मंज़र देखने के लिए भारी तादाद में लोग जमा हो गए. उन्होंने एक सुरक्षित दूरी से गिरती हुई इमारत को देखा.