यूरोपीय देश नॉर्वे में पिछले दो दशक का रिकॉर्ड टूट गया है. ठंढ आसमान पर है और पारा शून्य से 42 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया है. जमकर हुई बर्फबारी ने भी नॉर्वे के कई शहरों में तबाही मचा रखी है. लोगों ने आखिरी बार मौसम की ऐसी मार 1987 में देखी थी लेकिन इस साल तो ठंढ ने हद ही कर दी.