फ्रांस में बुर्क़े से जुड़ी बहस जारी है. फ्रांस के इमीग्रेशन मंत्री ने कहा है कि बुर्क़ा देश की अस्मिता का हिस्सा नहीं हो सकता है. उन्होंने फ्रांस में राष्ट्रीय अस्मिता यानी पहचान पर बहस कराने का प्रस्ताव रखा है और कहा है कि इस बहस में बुर्क़े जैसे पर्दों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.