क्या कोई यकीन कर सकता है कि जंगल का राजा शेर चिडि़याघर के पिंजड़े में एक भीगी बिल्ली बन जाता है. लेकिन ये सच है. अमेरिका के एक चिड़ियाघर में एक हिरण सरेआम एक शेर के चंगुल से निकलकर भाग गया और शेर खड़े होकर देखता रह गया.