स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख़ में सर्कस से भागी हुई एक हथिनी, सड़क पर नज़र आई. साबू नाम की इस हथिनी को पकड़ने की कोशिश शुरू हुई. क़रीब घंटे भर में उसे पकड़ कर वापस उसके सर्कस पहुंचा दिया गया. साबू रविवार को ही सर्कस छोड़कर भागी था हालांकि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.