scorecardresearch
 
Advertisement

Al-Zawahiri: जवाहिरी का खात्मा और यूएस-चीन के बीच तल्खी, जान‍िए क्या है कनेक्शन

Al-Zawahiri: जवाहिरी का खात्मा और यूएस-चीन के बीच तल्खी, जान‍िए क्या है कनेक्शन

पाकिस्तान ही नहीं, जवाहिरी के मारे जाने की घटना का संबंध चीन से भी जोड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि अमेरिका ने इस हमले से चीन को अपनी ताकत दिखाई है. वहीं चीन अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी की संभावित ताइवान यात्रा पर भड़का हुआ है।. चीन ने चेतावनी दी है कि अगर पेलोसी ताइवान जाती हैं तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस वक्त अमेरिकी स्पीकर मलेशिया में हैं और उनका दूसरा पड़ाव ताइवान हो सकता है. वहीं तनातनी के बीच ताइवानी सेना ने कहा है कि वो चीन के बढ़ते खतरों से द्वीप की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. देखें ये रिपोर्ट.

Not only Pakistan, the incident of Zawahiri's death is also being linked to China. It is being told that America has shown its power to China with this attack. At the same time, China is furious over the possible visit of US House Speaker Nancy Pelosi to Taiwan.

Advertisement
Advertisement