क्या राख हो जाएगी दुनिया? ये सवाल भले ही परेशान कर सकता है लेकिन, इस सवाल से अब भागना मुश्किल है क्योंकि दुनिया चारों तरफ से आग की चपेट में है. ताजा मामला है कैलिफोर्निया का, जहां के जंगलों में भीषण आग लगी है. कैलिफोर्निया के जंगल में आग की ये पहली घटना नहीं है.