आज अफगानिस्तान दुनिया का फोकस प्वाइंट बन चुका है. तालिबानी कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के हालात दिन पर दिन बिगड़ रहें हैं. तालिबान लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद अब अफगानिस्तान की सत्ता संभालने की तैयारी कर रहा है. इन सबके बीच काबुल एयरपोर्ट से लोगों का देश छोड़ना जारी है. कई देश इस समय अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने में लगे हैं. अफगानिस्तान से बाहर जाने का एक मात्र दरवाजा काबुल एयरपोर्ट है जिसको अमेरिकी सेना ने अपने नियंत्रण में ले रखा है. इस बीच रविवार को अमेरिका ने काबुल में एयर स्ट्राइक की. अमेरिकी सेना के मुताबिक एयर स्ट्राइक एक वाहन में मौजूद ISIS-K के संदिग्ध पर की गई जो काबुल एयरपोर्ट पर हमले की फिराक में था. अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात पर देखिए क्या बोले एक्सपर्ट.
The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. The situation of Afghanistan especially near Kabul airport has deteriorated lately. The US on Sunday carried out a drone strike in Kabul to kill IS suicide bomber suspected of preparing to attack the airport. See what defence expert said on the situation of Afghanistan.