इजरायल और फिलिस्तीन के बीच सालों से मतभेद जारी है. इस मतभेद के बीच 1976 में एक बड़ी घटना घटी, जिससे नेतन्याहू परिवार पूरे इजरायल में चर्चा में आ गया. इस घटना में बेंजामिन नेतन्याहू के भाई ने आतंकियों से लोहा लिया, जिसमें उनकी मौत हो गई. आज एक बार फिर इजरायल आतंक की चपेट में है और नेतन्याहू चर्चे में. देखें वीडियो.