कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस के इस विमान के साथ वो गुजरा है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं. 247 मुसाफिरों को लेकर ये विमान ब्रुसेल्स से नेवार्क आ रहा था लेकिन जब ये अटलांटिक महासागर के ऊपर से गुजर रहा था, तो इसके अंदर बड़ा हादसा हो गया.