डरे हुए हैं अल कायदा के कमांडर. आतंक के इन सौदागरों को अपने लड़ाकों से ही डर लगता है. उसे डर है कि उसके लड़ाके भेदिए हो गए हैं और अमेरिकी और पाक फौज के लिए काम कर रहे हैं. अल कायदा कमांडर याहिया अल लिबी ने अपनी किताब में लगातार मिल रही शिकस्त के लिए इन भेदिओं को ही जिम्मेदार ठहराया है