अगर उनकी साजिश कामयाब हो जाती तो पूरी दुनिया दहल जाती. दुनिया में 320 जगहों पर फूटते बम और बिखरा होता खून ही खून. भारत के 20 ठिकाने बन जाते मुंबई. पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि लश्कर के मंसूबे और भी खतरनाक थे.